wordpress plugin kya hai: यदि आपने कुछ समय पहले ही blogging फील्ड में अपना कदम रखा है तो इसका मतलब यह है कि आप को अभी तक यह नहीं पता होगा कि wordpress plugin kya hai आपको यह जानने के लिए यह पोस्ट काफी मददगार साबित होने वाली है,
क्योंकि इस पोस्ट के जरिए आपको wordpress plugin के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल हो जाएगी, यदि आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यही है कि आप blogging के फील्ड में अभी beginners है, इसीलिए आपको यह पोस्ट सही से पढ़नी चाहिए।
हम अपनी इस वेबसाइट पर wordpress plugin से जुड़ी हुई लेटेस्ट इंफॉर्मेशन शेयर करते रहते हैं, ज्यादातर लोग WordPress को blogging करने के लिए इसलिए चुनते हैं क्योंकि यह आपको पूरी तरह से आजादी देता है, आप अपने हिसाब से इसे पूरी तरह से modify कर सकते हैं,
इन कामों में जो पूरी तरह से आपकी मदद करता है उसे हम plugin कहते हैं, लेकिन beginners के लिए यह मालूम नहीं होता है, यदि आप भी beginners हैं तो आपको केवल ब्लॉगिंग करने के लिए WordPress ही चलनी चाहिए यह आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होती हैं।

यदि आप कोई नया या फिर पुराना feature add करना चाहते हैं तो आपको generally किसी भी बढ़िया developer को hire करना पड़ेगा, जो इस बात की आपसे ढेर सारे पैसे ले सकता है,
लेकिन WordPress plugins के जरिए आप आसानी के साथ सभी छोटे या बड़े कामों को बिना परेशानी के फ्री में कर सकते हैं आपको किसी भी coding की कोई जरूरत नहीं है यह सबसे बढ़िया मानी जाती है क्योंकि आप बिना किसी परेशानी के बिना किसी हेल्प के आसानी के साथ WordPress में काम कर सकते हैं।
यदि हम आपको आसान भाषा में समझाएं कि यह एक बिल्कुल simple code का group है जोकि वर्डप्रेस को बिल्कुल load नहीं देता है और यह बिना load दिए ही feature को पूरी तरह से बढ़ाता है, लेकिन यह बहुत ज्यादा खास फीचर माना जाता है लेकिन यह Google Blogger users के लिए उपलब्ध नहीं होता है।
WordPress Plugin का मतलब क्या है? 2023 – What is meant by WordPress Plugin? 2023
यदि आपको यह नहीं पता है कि WordPress plugins kya hai आपकी जानकारी के लिए बता दू यह एक छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर codes को कहा जाता है इनका इस्तेमाल करके आप अपनी wordpress वेबसाइट को एक बढ़िया लुक दे सकते हैं और अपनी वेबसाइट की Functionality को बढ़ावा दे सकते हैं, यदि हम आसान भाषा में कहें तो आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को बहुत ज्यादा सुंदर ज्यादा उपयोगी और user-friendly बना सकते हैं।
इनका इस्तेमाल करके आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को कोई भी लुक दे सकते हैं और नए नए फीचर आसानी के साथ ऐड कर सकते हैं इसी सॉफ्टवेयर को हम WordPress plugins कहते हैं।
How to Install a WordPress Plugin 2023 – वोड्प्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे 2023
यदि आपको यह नहीं पता है कि किस प्रकार से WordPress plugins को install किया जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं WordPress plugins को install करने के 3 तरीके होते हैं,
जिसमें से एक बहुत ही ज्यादा सरल होता है और यदि हम दूसरे की बात करें तो तो दूसरा थोड़ा जटिल हो सकता है लेकिन आपके लिए तीसरा तरीका advanced हो सकता है, लेकिन हम आपको WordPress plugins install करने के तीनों तरीके बताने वाले हैं।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
- Stock Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?
- Mutual Fund क्या है – पूरी जानकारी हिन्दी में
- FII & DII Full Form in Hindi | FII & DII In Share Market
- Share Market क्या है?
1#. WordPress Plugins Dashboard से Install करे 2023
यदि देखा जाए तो आज के समय में हर कोई नया वेब डेवलपर जोक अपनी वेबसाइट बनाने की शुरुआत करते हैं वह यही तरीका अपनाते हैं, आपको भी WordPress plugins install करने के लिए यही तरीका अपनाना चाहिए
क्योंकि यह बहुत ही आसान होता है, सबसे पहले आपको अपनी wordpress के Dashboard पर plugins के नाम से लेफ्ट साइड में एक सेक्शन आपको दिखाई देगा, जैसे ही आप अपना Mouse का Curser वहां पर रहोगे तो आपको Add New का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको एक Search box दिखाई देगा जहां से आप अपना मनपसंद अपनी जरूरत के हिसाब से Plugin इंस्टॉल कर सकते हैं, यह सभी के सभी प्लगइन आपको WordPress.org देखने को मिलेंगे,
आपको जिस प्लगइन की जरूरत है आपको उस प्लगइन को सर्च करना होगा और आपको Install Now के button पर click करना होगा, इस प्रकार से आपका Plugin WordPress.org के server से आपकी वेबसाइट पर Install हो जाएगा।
2#. Plugins Download करके Install करे 2023
इसमें आपको हर कोई Plugin free में देखने को मिलेंगे जहां से आप मुफ्त में आसानी के साथ Plugin Install कर सकते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे भी Plugins होते हैं जोकि paid होते हैं, लेकिन आपको Paid Plugins wordpress.org देखने को नहीं मिलेंगे,
क्योंकि वहां पर आपको सभी Plugin मुफ्त में मिलते हैं, इन Plugins को आप download करके install करना होगा, आप आसानी के साथ Free plugins को भी download करके आसानी के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं किस प्रकार से किया जाते हैं।
जैसे हमने आपको पहला तरीका बताया है उसी प्रकार से आपको Add plugins page को ओपन करना होगा और फिर आपको ऊपर की ओर Upload plugins का button दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक करना है फिर आप को एक मैसेज दिखाई देगा,
कुछ इस प्रकार से होगा (if you have a plugin in a. Zip Format, you may install it by uploading it here) इसका यही मतलब होता है कि अगर आपके पास Zip में किसी भी प्रकार का कोई भी plugine है, तो उस plugine इन को आप यहां पर आसानी के साथ अपलोड कर सकते हैं,
आपको अपलोड करने के लिए choose file पर click करना होगा और plugin को Select करना होगा, जब आप install now के button पर click करेंगे तो आपके plugin आपके server में आसानी के साथ install हो जाता है।
3#. cPanel से Install करे 2023
यह तो आपको पता ही है कि हर Server में आपको cPanel नही होता है, यदि देखा जाए तो Managed Hosting में आपको नही दिखाई देगा लेकिन आपके पास cPanel Hosting है, तो आप बहा पर login करिए आपको वहां पर बहुत सारे folders और files दिखाई देंगे यह सभी के सभी WordPress blog ke है।
अब आपको wp-content>>plugins folder में जाना होगा, यहां आप आसानी के साथ बिना किसी प्रॉब्लम के plugin की zip file को आसानी के साथ upload कर सकते हैं और फिर आपको फिर extract कर दिया जाएगा इस प्रकार से आपका Plugin Install हो जाता है।
WordPress Plugin को कैसे Activate और Deactivate करे 2023
यदि आपको वर्डप्रेस प्लगइन activate या फिर Deactivate करना है, यदि आप अपने wordpress plugin को activate करना चाहते हैं इसके लिए आपको एक link दिखाई देता है, आप plugin के page में जाकर उसे आसानी के साथ activate कर सकते हैं,
जब आप किसी भी प्लगइन को activate करते हैं, उसी के नीचे आपको एक और ऑप्शन दिखाई देता है वह ऑप्शन Deactivate का होता है, जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका plugin Deactivate हो जाता है।
Conclusion.
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा हुआ यह wordpress plugin kya hai लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, इसलिए हमें आज हमने वर्डप्रेस प्लगइन से लेटेस्ट इनफार्मेशन के बारे में जानकारी शेयर की है ताकि आपको वेबसाइट बनाते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और आसानी के साथ आप अपने वेबसाइट बना सकें।
यदि आपको wordpress plugin से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं हम आपको wordpress plugin हुई किसी भी जानकारी को आसानी के साथ आपको बता सकते हैं यदि आप वर्डप्रेस प्लगइन से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं।
यदि दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ wordpress plugin kya hai यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों को शेयर करें ताकि वह वेबसाइट बनाते समय किसी भी समस्या का सामना ना करें यदि आपको इस लेख को लेकर कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट बाक्स के जरिए बता सकते हैं हम आपकी परेशानी को कुछ ही समय में सॉल्व कर सकते हैं।