Unacademy Me Teacher Kaise Bane: दोस्तों देश और दुनिया में कुछ सालों में ऑनलाइन इंटरनेट के दौरान शिक्षा जगत में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिले, यदि देखा जाए तो शिक्षा में बदलाव कोविड-19 महामारी के चलते ज्यादा देखने को मिले हैं, क्योंकि अधिकतर छात्र ने घर पर रहकर ही ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण की है।
भारत देश में कोविड-19 महामारी के चलते स्कूल, कॉलेज तथा अन्य कोचिंग भी बंद कर दी गई थी, क्योंकि उस समय भारत देश में संपूर्ण लॉकडाउन रहा था, संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर अधिकतर छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ज्यादा परेशान होने लगे, लेकिन भारत देश में ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए बच्चे अपनी पढ़ाई को इसी प्रकार से कर पाए।
भारत देश में अधिकतर बच्चों ने अपनी पढ़ाई को बिल्कुल भी खराब नहीं होने दिया क्योंकि उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की है, जब भारत देश में संपूर्ण लॉकडाउन था, उस समय भारत के अधिकतर कॉलेज तथा स्कूल और coaching ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाने की कोशिश ज्यादा मदद की है।
भारत देश के अधिकतर कॉलेज तथा स्कूलों ने अपने बच्चों के एग्जाम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कराए गए हैं, बच्चों की पढ़ाई कोविड-19 माहवारी के चलते कराने में बहुत सारी एजुकेशन प्लेटफार्म का योगदान रहा है, यदि देखा जाए तो आज के समय में यह एजुकेशन प्लेटफार्म भारत देश में बड़ी ब्रांच बन चुके हैं।
इन एजुकेशन प्लेटफॉर्म मिले कोविड महामारी के चलते लगभग भारत देश में लाखों बच्चों को ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई कराई है, जिसके कारण बच्चों के एग्जाम भी सही रहे हैं, आज हम एक ऐसी ही एजुकेशन प्लेटफार्म के बारे में आपको जानकारी साझा करने वाले हैं।
यह एजुकेशन प्लेटफार्म कोविड-19 महामारी के दौरान बहुत ज्यादा फेमस हुआ था क्योंकि इस ब्रांच से लगभग भारत देश में लाखों बच्चों ने अपनी पढ़ाई को पूरा किया है, तो इस एजुकेशनल प्लेटफार्म का नाम है अनअकैडमी इसके बारे में आज हम आपको सही प्रकार से बताने वाले हैं।
यदि आपको पढ़ाना बहुत पसंद है, और आप लंबे समय से एक ऐसी ही एजुकेशनल प्लेटफार्म देख रहे हैं जहां से आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा सकें तो आपको इस अनअकैडमी प्लेटफार्म के साथ जुड़ जाना चाहिए, यदि आप आना अनअकैडमी प्लेटफार्म से लंबे समय से जुड़ना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आप किस प्रकार से अनअकैडमी से जुड़ सकते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं।
Unacademy क्या है | What is Unacademy
यदि आपको यह नहीं पता है कि अनअकैडमी क्या है आपकी जानकारी के लिए बता दूं अनअकैडमी भारत देश की एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है, इस unacademy के माध्यम से लगभग भारत देश में आज भी लाखों छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करते हैं।
यह अनअकैडमी अधिकतर भारतीय छात्रों को यूट्यूब के जरिए एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी कर आती है, यदि देखा जाए तो लाखों छात्र हर साल इस अनअकैडमी के जरिए ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी करके नौकरी पाते हैं, इसीलिए यह अनअकैडमी भारत देश में बहुत ज्यादा फेमस है।
यदि देखा जाए तो भारत देश में आज के समय में बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप किसी भी सर्वेश की तैयारी कर सकते हैं, वही अनअकैडमी भी भारत के उन ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है, यह प्रतिदिन लाखों बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का कार्य करती है।
लेकिन यदि आपको किसी विषय के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज है तो आप भी अनअकैडमी में शिक्षक के रूप में ऑनलाइन भारती बच्चों को पढ़ा सकते हैं, ऐसा नहीं है कि केवल अनअकैडमी भारतीय बच्चों को ही पढ़ाती है, इस प्लेटफार्म के जरिए कई सारे देशों के बच्चे ऑनलाइन अपनी पढ़ाई करते हैं।
अनअकैडमी अपनी पढ़ाई ऑनलाइन फ्री तथा पैड दोनों प्रकार से कराने का कार्य करती है, यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप अनअकैडमी का कोर्स खरीद सकें तो आप यूट्यूब के माध्यम से अपनी शिक्षा फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि यह प्लेटफार्म अधिकतर बच्चों को मुफ्त में पढ़ाना पसंद करता है।
भारत देश में अनअकैडमी की बहुत सारी प्रतियोगिता परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का कार्य करती है जैसे कि कैट, UPSSC, JEE, NEET क्लैट, यूपीएससी, CSE/IAS, IBPS/SBI, RRB इत्यादि यदि आप उसे इन्हीं किसी सब्जेक्ट की घर बैठकर तैयारी करना चाहते हैं तो आप अनअकैडमी का कोर्स खरीद सकते हैं।
यदि आप अनअकैडमी से जुड़ना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से अनअकैडमी में जुड़ सकते हैं, यदि आप एक अच्छे किसी सब्जेक्ट के टीचर है और दूसरा कि आप यदि ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं तो आप Unacademy Educator App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यदि आप एक स्टूडेंट है और आप अनअकैडमी का कोई भी कोर्स यदि खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Unacademy Educator App का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि आपको सभी कोर्स केवल इसी ऐप पर देखने को मिलेंगे, जहां से आप इन कोर्स को आसानी के साथ खरीद सकते हैं।
लेकिन यदि आप अन्य एकेडमी से पूछते हैं जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए केवल दो तरीके हैं जिनके जरिए आप अनअकैडमी से जुड़ सकते हैं यदि आप एक छात्र हैं तो आपको अनअकैडमी का कोई सी ऑनलाइन कोर्स लेकर पढ़ सकते हैं, वहीं दूसरी ओर यदि आप एक अनुभवी शिक्षक है तो आप इस प्लेटफार्म के जरिए बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा सकते हैं।
Unacademy की शुरुआत किस प्रकार हुई थी | How Unacademy started
यदि आप क्या जानना चाहते हो कि अनअकैडमी की शुरुआत किस प्रकार हुई थी, तो सन 2010 में गौरव मुंजाल ने एक नया अपना यूट्यूब चैनल बनाया था, यूट्यूब चैनल पर निरंतर रूप से गौरव मुंजाल एजुकेशन से जुड़ी हुई वीडियो डाला करते थे, लेकिन जब गौरव मुंजाल अपने यूट्यूब चैनल पर एजुकेशन से जुड़ी हुई वीडियो डाला करते थे, समय इनका ऐसा कोई भी मकसद नहीं था कि वह आगे चलकर एक बड़ी कंपनी बनाएंगे।
लेकिन समय दर समय यह अपने यूट्यूब चैनल पर एजुकेशन से जुड़ी हुई वीडियो डालते रहे कुछ सालों के बाद 2015 में उनके दो मित्रों ने जिनका नाम रोमन सैनी और दूसरे हिमेश सिंह ने उनके साथ ही अनअकैडमी की शुरुआत की इन तीनों ने मिलकर इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया, उसी समय से अनअकैडमी लगातार शिक्षा जगत में अपना नाम रोशन कर रही है।
अब तक अनअकैडमी ने लगभग 10,000 से अधिक शिक्षकों को और 13 मिलियन से अधिक छात्रों के साथ शानदार विकास किया है, आज के समय अनअकैडमी के सह संस्थापक और CEO Gaurav Munjal है, इन्होंने अपने ट्विटर पर यह पोस्ट किया है कि अनअकैडमी ने 750000 सक्रिय भुगतान वाले छात्रों को पार कर लिया है।
यदि देखा जाए तो वर्तमान समय में अनअकैडमी से लगभग 800000 छात्र जुड़े हुए हैं, और दिन प्रतिदिन इस एकेडमी से छात्र जुड़ते ही जा रहे हैं क्योंकि यह अकैडमी बच्चों का भविष्य बनाने में कोई गलती नहीं करती है, और अपने पास कोई भी ऐसा टीचर नहीं रखती है जो अपने विषय में सही जानकारी नहीं रखता हो।
Unacademy के मुख्य सर्विस और प्रोडक्ट क्या है | What are the main services and products of Unacademy
भारत देश में अनअकैडमी के मुख्य प्रोडक्ट लर्निंग एप, parent App, Educator App है, यह सभी छात्रों को आलोक आलोक सर्विस देती है, अनअकैडमी भारत देश के सबसे श्रेष्ठ शिक्षकों से लाइव और रिकॉर्डिंग कक्षा प्रदान कराने का कार्य करती है जिसमें आपको Structured Syllabus,Daily Live Classes,Doubt-Clearing Sessions,Tests And Practice Opportunities. मिल जायेगा।
Unacademy Me Teacher Kaise Bane | Unacademy के जरिए पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं?
यदि आप लंबे समय से अनअकैडमी से टीचर के तौर पर जुड़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Unacademy Educator App को ओपन करना होगा, जब आप इस ऐप को ओपन कर लेते हैं तब आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर साइन इन करना होगा।
इस प्रकार से आपका Profile As A Teacher Enroll होने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा अब आप अपना Profile Photo सेट कर सकती है और फिर Description में पढ़ाने के अनुभव को भी साझा कर सकते हैं, इसके बाद आपको एक 3 मिनट का डेमो वीडियो बनाना होगा और वहां पर आपको अपलोड करना होगा जिसके बाद अनअकैडमी आपकी प्रोफाइल और वीडियो को सही प्रकार से चेक करता है।
आप अनअकैडमी में अपनी सभी जानकारी को सही प्रकार से अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ समय के बाद भी अनअकैडमी से जवाब आ जाता है, जब सब कुछ पूरी तरह से सही रहता है तो अनअकैडमी आपको टीचर के तौर पर अप्रूव कर देती है लेकिन कहीं मिस्टेक होती है तो अनअकैडमी अप्रूवल नहीं देता है, लेकिन आप एक बार रिजेक्ट पूछते हैं तो आपको समय के बाद भी दूसरी बार अप्लाई कर सकते हैं और इस प्रकार से आप घर बैठकर इस एकेडमी के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy के Teacher की सैलरी कितनी होती है | What is the salary of the teacher of Unacademy
यदि आप एक टीचर के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाने की सोच रहे हैं तो आप क्यों किए अनअकैडमी बेस्ट प्लेटफॉर्म है, क्योंकि अनअकैडमी अच्छे कॉन्टेंट को बहुत ज्यादा प्रमोट करता है, इसी के कारण बहुत सारे टीचर बहुत जल्दी ही सीमा सो जाते हैं, कुछ समय के बाद भी यही टीचर Paid Course निकाल कर अपनी कमाई शुरू कर देते हैं।
अनअकैडमी अपने सभी टीचर को Views के हिसाब से पैसे देती है, यानी कि जब आप अनअकैडमी को टीचर के तौर पर ज्वाइन कर लेते हैं और फिर आप अनअकैडमी पर अपनी वीडियो डालते हैं जब आपकी वीडियो पर Views आने लगते हैं, उसी हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं, यदि आपके पढ़ाने का तरीका बहुत ज्यादा अलग है और आपसे छात्र बहुत खुश हैं तो अनअकैडमी आपके कांटेक्ट को बहुत ज्यादा Promote कर आता है।
Unacademy App की मुख्य विशेषताएं क्या है | What are the main features of Unacademy App
आपको अनअकैडमी पर Live Classes, Quizzes, Mock Test और अनलिमिटेड कोर्स देखने को मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप यार बैठकर अपनी तैयारी कर सकती है।
- आपको अनअकैडमी पर Planner मिलते हैं जिनकी सहायता से छोटी हुई क्लास को बाद में भी कर सकते हैं।
- अनअकैडमी का ऐप आपको भारत देश की 12 भाषाओं को पूरी तरह सपोर्ट करता है।
- अनअकैडमी पर आप अपने डाउट को लाइव चैट पर आसानी के साथ क्लियर कर सकते हैं।
- आप अपने डाउट को पूरी तरह से क्लियर करने के लिए अनअकैडमी पर अपने सवाल का फोटो या फिर स्क्रीनशॉट अपलोड कर सकते हैं।
- आप इस अनअकैडमी के अनुसार Weekly Mock Test और Quizze के द्वारा एग्जाम की तैयारी आसानी के साथ कर सकते हैं।
- इस अनअकैडमी पर आप लाइव Classes के दौरान अपने सवालों का जवाब पूछ सकते हैं।
- यदि आपकी कोई क्लास किसी कारण छूट चुकी है आप अपनी क्लास Recoded Video के अनुसार कर सकते हैं।
- अनअकैडमी पर आपको लाइव क्लासेज के लेक्चर नोट्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में या फिर पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More:
- Coffee Shops Business Idea in Hindi
- Business ideas in Uttar Pradesh 2023
- Latest Business Ideas in Hindi
- 8+ Low Investment Small Business Ideas in Hindi
निष्कर्ष | Conclusion
यह तो आपको पता ही चल गया होगा कि अनअकैडमी भारत की सबसे बेस्ट ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म में से एक है, जहां से हर छात्र अपनी ऑनलाइन क्लास कर सकता है, बहुत सारे ऐसे भी छात्र होते हैं जो कि किसी ना किसी कारण से अपनी क्लास नहीं कर पाते हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
यदि आप लंबे समय से अपने स्कूल को इंप्रूव करना चाहते हैं तो आप और एकेडमी से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ सकते हैं, यदि आप भी उन्हीं छात्रों में से हैं जो ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए अनअकैडमी सबसे सही जगह है।
लेकिन यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप अनअकैडमी से जुड़ सकते हैं, क्योंकि अनअकैडमी हर टीचर को बहुत सारे मौके देती है ताकि हर टीचर को एक अच्छी नौकरी दी जा सके, यदि आपने हमारा यह आर्टिकल सही प्रकार पड़ा है तो आपको अनअकैडमी के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।