Mahavat kise kehte hain: जब आप किसी भारतीय परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तब आपके सामने कई प्रकार के सवाल आते हैं उनमें से कुछ सवाल इस प्रकार के होते हैं कि महावत किसे कहते हैं।
लेकिन बहुत सारे विद्यार्थियों को यह पता नहीं होता है कि महावत किसे कहते हैं, (mahavat kise kahate Hain) क्या आपको इस सवाल का जवाब पता है।
यदि आपको इस सवाल का जवाब पता नहीं है तो आपको पता होना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार के सवाल आपकी मुख्य परीक्षाओं में आ सकते हैं, इसलिए आपको पता होना चाहिए।
महावत किसे कहते हैं? | Mahavat kise kehte hain
हाथी की सवारी करने वाले व्यक्ति को महावत कहा जाता है, महावत हाथी को पूरी तरह शिक्षित करता है, बात ही हाथी की देखभाल भी महावत ही करता है।

महावत के परिवार में बच्चों को बचपन में ही हाथी को पालना सिखा दिया जाता है, बड़ा व्यक्ति होकर हाथी की देखभाल आसानी के साथ कर सके।
हाथी को संभालने के लिए अधिकतर महावत जंजीर तथा अंकुश का अंकुश का इस्तेमाल करते हैं।
FAQs | महावत किसे कहते हैं?
Q. क्या महावत स्त्रीलिंग या पुलिंग
A. महावत एक पुल्लिंग शब्द है।
Q. महावत के पर्यायवाची शब्द क्या-क्या होते हैं?
A. महावत के पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित होती है-
हाथीवान, पीलवान, फीलवान, आकुंशिक |
Q. हाथी को किस प्रकार से काबू में किया जाता है?
A. हाथी को काबू में महावत जंजीर तथा अंकुश के द्वारा करता है।
Q. हाथी को पालने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है?
A. जो व्यक्ति हाथी पालने का कार्य करता है उसे व्यक्ति को महावत कहा जाता है।
Q. महावत किसे बोला जाता है?
A. महावत हाथी बन शिल्पन को बोला जाता है।
अंतिम लाइन | Mahavat kise kehte hain
यदि आप भारती मुख्य परीक्षाओं की तैयारी लंबे समय से कर रहे हैं तो आपको जरूर इस प्रकार के छोटे-छोटे सवालों के जवाब पता होने चाहिए।
क्योंकि इस प्रकार के सवाल आपको मुख्य परीक्षाओं में देखने को मिलते हैं हालांकि बहुत ही काम ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो कि ऐसे सवालों का जवाब दे पाते हैं।
इसीलिए आज हमें अपनी इस सामग्री में यह साझा किया है कि महावत किसे कहते हैं क्योंकि यह अधिकतर विद्यार्थियों को पता नहीं है।