google adsense kya hai: हेलो दोस्तों क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि Google Adsense kya hai क्योंकि आजकल आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग Google Adsense की बातें करते रहते हैं, आपने कुछ लोगों से यह तो जरुर सुना होगा कि Google Adsense के जरिए आप एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं,
लेकिन आपको यह नहीं पता है कि Google Adsense kya hai तो कोई बात नहीं है, आज हम आपको इस लेख के जरिए Google Adsense के बारे में सभी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन शेयर करने वाले हैं ताकि आपको Google Adsense के बारे में सभी जानकारी हासिल हो जाए।
जब हम ऑनलाइन एक बढ़िया कमाई करने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपके सामने दो नाम आ जाते हैं, पहला blogging और दूसरा Youtube इनके जरिए आप एक अच्छी इनकम कर सकते हैं,
हर किसी व्यक्ति से आपने यही सुना होगा कि आज लाइन पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है हर व्यक्ति आसानी के साथ इंटरनेट के जरिए आसानी से ढेर सारा पैसा कमा सकता है लेकिन ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत भी करनी होगी तभी आप ऑनलाइन एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

ज्यादातर लोगों का यही सोचना होता है कि वह किसी ना किसी व्यक्ति से अपना website या फिर youtube बनवा लेंगे और एक अच्छी खासी इनकम शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको एक अच्छी इनकम करने के लिए website या फिर youtube कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी,
तभी आप इनकी प्लेटफार्म के जरिए एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं, आपको सदा अपने काम को लेकर वह खुद ही ज्यादा serious होना चाहिए, जब आप अपना कोई नया blog बना रहे हैं, तो आप कुछ समय के बाद ही अपने उस blog से एक बढ़िया इनकम कर सकते हैं।
जब हम कोई एक नई website या फिर youtube इन प्लेटफार्म में आपको advertisement डालना होता है इसे बिना डाले आप एक अच्छी इनकम नहीं कर पाएंगे, जब आपके वेबसाइट या फिर यूट्यूब पर Ads आना शुरू कर देते हैं तो आप उन ऐड के जरिए ही अपनी कमाई करते हैं, और Adsense भी एक तरह का advertisement company है, इस प्लेटफार्म के जरिए आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, चलिए अब बहुत ही details से जानते हैं कि Google Adsense kya hai।
Google AdSense क्या है? 2023 – What is Google AdSense? 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Google Adsense एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि website और youtube जैसे प्लेटफार्म पर विज्ञापन प्रदर्शित कराने की पूरी तरह से अनुमति देता है, और गूगल विज्ञापन प्रदान करता है और website या फिर youtube जैसे प्लेटफार्म को भुगतान करता है, जब कोई विजिटर आपकी website या फिर youtube पर आता है और वह उस विज्ञापन को क्लिक करता है तो गूगल एक्शन आपको क्लिक के कुछ परसेंटेज इनकम देता है।
अब तो आपको पता चल गया है कि Google Adsense एक विज्ञापन नेटवर्क है, जिसका अर्थ है कि यह नेटवर्क विज्ञापन कराने वाले व्यक्तियों से पैसे लेकर अन्य किसी वेबसाइट या यूट्यूब पर विज्ञापन शो कराता है,
इस विज्ञापन पर जैसे ही कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो इस क्लिक की कमाई यूट्यूब या फिर वह मास्टर के ऑनर को जाती है, जब आप की वेबसाइट या फिर यूट्यूब एक बार Google Adsense के लिए Account approved हो जाता है तो आपको उसी हिसाब से ads दिया जाता है।
आप इस किशोरी के यह भी डिसाइड कर सकते हैं कि आपको ब्लॉक पर किस प्रकार के ऐड शो कराए जाए जिससे आपकी अर्निंग अच्छी हो, लेकिन आपकी कमाई तब तक अच्छी नहीं हो सकती है तब तक आपके ब्लॉग या यूट्यूब पर visitors नही आते हैं,
जब आपके ब्लॉग या फिर यूट्यूब पर सही प्रकार से visitors आते हैं पाप की कमाई ऑटोमेटिक ही बढ़ने लगती है, लेकिन आप अपने अकाउंट से जब तक डॉलर नहीं निकाल सकते हैं अब तक कि आपके अकाउंट में $100 ना हो जाए, यह income आपके डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बिल्कुल भी visitor नही आ रहे हैं, तो आपको AdSense Ads कोई भी फायदा नहीं मिलेगा, यदि आपको AdSense Ads का फायदा उठाना है यानी की एक अच्छी कमाई करनी है तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बढ़िया काम करके visitors लाने होंगे, यह एक ऐसा नेटवर्क है यहां पर आप अनलिमिटेड प्रतिदिन विजिटर ला सकते हैं, इसीलिए सी दुनिया में ब्लॉगिंग बहुत ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?
- Stock Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?
- Mutual Fund क्या है – पूरी जानकारी हिन्दी में
- FII & DII Full Form in Hindi | FII & DII In Share Market
- Share Market क्या है?
Google AdSense कैसे काम करता है? 2023 – How does Google AdSense work? 2023
जब कभी आप अपनी वेबसाइट में या फिर यूट्यूब पर ads डालते हैं तो उसे हम publisher कहते हैं, और जिसका हम अपने वेबसाइट जब यूट्यूब पर ads देखते हैं उसे हम advertiser कहते हैं, यदि आपके ब्लॉग पर किसी भी कंपनी का ads आ रहा है, इसका यही मतलब होता है कि आपके वेबसाइट पर एक advertiser है।
यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप किसी भी Company का ads अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब पर दिखाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल भी संभव नहीं है क्योंकि आप उस Company के साथ बात नहीं कर सकते हैं,
लेकिन गूगल ऐडसेंस के अलावा बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिनसे आप आसानी के साथ बात कर सकते हैं और प्राइवेट ऐड अपने वेबसाइट पर चला सकते हैं, गूगल ने भी अपना प्राइवेट कंपनी चालू किया है जिसके जरिए आप आसानी के साथ बहुत सारी कंपनियों से बात कर सकते हैं।
Google ने कुछ साल पहले ही अपना प्राइवेट Adwords के नाम से एक Product शुरू किया है जिसके जरिए आप आसानी के साथ छोटी या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों का ऐड अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर चला सकते हैं, लेकिन आपको इसमें अपनी वेबसाइट या यूट्यूब को रजिस्टर करना होता है, इस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब पर प्राइवेट ऐड ला सकते हैं।
यदि देखा जाए तो बहुत सारी कंपनियां या फिर प्रोडक्ट की कीवर्ड्स होते हैं यदि आपको यह नहीं पता है कि keywords क्या होते हैं, keyword वह होते हैं जो आप गूगल पर सर्च करते हैं उसे हम keyword कहते हैं, यदि आपकी वेबसाइट या फिर blog पर किसी भी प्रोडक्ट का कीवर्ड है,
यह बिल्कुल संभव होता है कि उसी keyword से रिलेटेड आपकी वेबसाइट पर या फिर ब्लॉक पर ऐड दिखाई दे, जब google के robots आपकी blog या website पे visit करते हैं, और आपकी website या फिर blog में कोई keyword डिटेक्ट करते हैं, उसे adwards से match करके उसके जो प्रोडक्ट होते हैं वही एड दिखाने की कोशिश करते हैं।
यदि आपने अपनी वेबसाइट पर ज्यादातर लोग शेयर मार्केट के बारे में लिखे हैं तो आपके ब्लॉग पर केवल शेयर मार्केट से ही रिलेटेड ऐड दिखाई देंगे, यह सभी उन कंपनियों के ऐड होते हैं जो गूगल Adwards में अपनी प्रोडक्ट्स में उससे रिलेटेड की keyword डाले होते हैं, जब हम किसी की keyword को अपने ब्लॉक में डालते हैं तो उसी प्रकार का ब्लॉग पर ऐड दिखाई देता है।
यदि देखा जाए तो एक है interest based advertising जब आप कोई भी बढ़ी या फिर छोटी e-commerce website या फिर product के वेबसाइट को विजिट करते हैं तो यह सब हिस्ट्री और डाटा आरती ब्राउज़र में सेव होते रहता है,
फिर दोबारा आप किसी नए ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर जाकर कुछ कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो उस से रिलेटेड आपको Google ads देखने को मिलेंगे, क्योंकि वह ब्राउज़र आपके डाटा को एक्सेस करके आपके पिछले विजिट किए हुए page के हिसाब से आपको google ads दिखाता है।
Conclusion.
दोस्तों यदि आपने हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख सही प्रकार से बड़ा हो रहा तो आपको पता चल गया होगा कि Google Adsense kya hai क्योंकि ज्यादातर नौजवानों को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है और जिन लोगों को यह पता होता है कि Google Adsense kya hai वह इसके जरिए अच्छी खासी इनकम कर लेते हैं।
यदि आप ही लंबे समय से गूगल ऐडसेंस के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट सही प्रकार से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि जब तक आप को यह नहीं पता होगा कि Google Adsense kya hai तो आप इसके जरिए एक अच्छी खासी इनकम नहीं कर सकते हैं।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख आपको बहुत ही पसंद आया होगा, यदि आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की कोशिश करें ताकि आपके साथियों को भी यह पता चल सके google adsense kya hai।