Bank ko Hindi mein kya kahate hain: जब कभी आप अपने नजदीकी बैंक में किसी काम से जाते हैं तो वहां पर आपके मन में कई प्रकार के सवाल उठाते होंगे।
क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि जिस जगह पर लोग कुछ समय के लिए रुकते हैं उसे जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं।
जब हम बैंक में जाते हैं तो वहां हमारे मन में भी बैंक से जुड़े हुए बहुत सवाल चलते हैं उनमें से एक सवाल यह भी होता है कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं।
क्योंकि इस सवाल का जवाब अधिकतर लोगों के पास नहीं होता है कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं, शायद इस सवाल का जवाब आपके पास भी नहीं होगा।
यदि इस सवाल का जवाब आपके पास नहीं है तो आपको जान लेना चाहिए कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं, इस सवाल का जवाब आपके कभी ना कभी काम में आ सकता है।
यदि आप इस लेख को सही प्रकार से पढ़ते हैं तो आपको बैंक से जुड़े हुए बहुत सारे सवालों के जवाब विस्तार के साथ मिलने वाले हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं।
बैंक को इंग्लिश में बैंक ही कहा जाता है, इस शब्द का इस्तेमाल भारत देश में लंबे समय से उपयोग में लिया जा रहा है कोई भी व्यक्ति बैंक को हिंदी में नहीं बोलना है।
क्योंकि यह अधिकतर लोगों को पता नहीं है कि बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं? | Bank ko Hindi mein kya kahate hain
बैंक को हिंदी में “महाजनी कोठी” तथा “अधिकोष” कहा जाता है, हालांकि यह दोनों नाम आपने पहली बार ही सुने होंगे।
क्योंकि अधिकतर व्यक्ति बैंक शब्द को हिंदी में कभी नहीं पुकारते हैं वह केवल बैंक को बैंक ही बोलते हैं।
हालांकि में बैंक को हिंदी में (रुपए जमा करके ब्याज सहित लौटाने का कारोबार करने वाली कोठी) भी बोला जाता हैं।
बैंक का हिंदी में इतना बड़ा नाम होने के कारण ही अधिकतर लोग बैंक बोलना ही पसंद करते हैं यही कारण है कि बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है अधिकतर लोगों को पता नहीं है।
FAQs | बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं?
Q. बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है?
A. बैंक को हिंदी में “महाजनी कोठी” कहा जाता है।
Q. क्या बैंक एक हिंदी शब्द है?
A. नहीं, बैंक एक इंग्लिश शब्द है क्योंकि बैंक को हिंदी में “महाजनी कोठी” तथा “अधिकोष” कहा जाता है।
Q. बैंक को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
A. बैंक को शुद्ध हिंदी में (रुपए जमा करके ब्याज सहित लौटाने का कारोबार करने वाली कोठी) बोला जाता है।
Q. बैंक अकाउंट को हिंदी में क्या कहते हैं?
A. बैंक अकाउंट को हिंदी में “बैंक खाता” कहा जाता है।
Q. बैंक शब्द का अर्थ क्या होता है?
A. बैंक शब्द की उत्पत्ति जर्मनी भाषा के “Banck” शब्द से हुई है, हालांकि इस शब्द का अर्थ “संयुक्त स्कंध कोष” होता है।
Q. बैंक को सरल शब्दों में क्या कहा जाता है?
A. बैंक को सरल शब्दों में “अधिकोष” कहा जाता है, हालांकि यह अधिकोष शब्द हिंदी का शब्द है।
Q. बैंक कितने प्रकार के होते हैं?
A. बैंक केबल चार प्रकार के होते हैं जिनमें “सेंट्रल बैंक, वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक” यह हैं।
Q. बैंक का पर्यायवाची शब्द क्या है?
A. बैंक का पर्यायवाची शब्द “बैंकिंग कंपनी” होता है।
Q. संस्कृत में बैंकों को क्या कहा जाता है?
A. संस्कृत में बैंक को “धनागार, धनागारं” बैंक बोला जाता है।
Q. बैंक का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
A. बैंक का फुल फॉर्म “बॉरोइंग, एकसेप्टिक, नेगोशिएटिंग और कोडिंग” होता हैं।
Q. भारत के पहले बैंक का क्या नाम है?
A. भारत देश का पहला बैंक जिसका नाम “बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान” था, यह बैंक सन 1770 में भारत देश में खोला गया था।
Q. भारत देश का नंबर वन बैंक कौन सा है?
A. भारत देश का पहला और नंबर वन बैंक “एसबीआई बैंक” है, क्योंकि देशभर में एसबीआई की छोटी ब्रांच लगभग 24000 से अधिक है और इन ब्रांच में लगभग 62000 एटीएम लगे हुए हैं।
Q. भारत का सबसे छोटा बैंक कौन सा है?
A. भारत देश का सबसे छोटा बैंक “नैनीताल ऑफ लिमिटेड” है, यह भारत का सबसे छोटा बैंक है क्योंकि देशभर में इस बैंक की केवल 166 ब्रांच है।
Q. भारत देश का राष्ट्रीय बैंक कौन सा है?
A. भारत देश का राष्ट्रीय बैंक “भारतीय रिजर्व बैंक“ है, इस बैंक की स्थापना भारत देश में 1 अप्रैल 1935 को हुई थी।